फानी से ओडिशा में अबतक 8 की मौत, कोलकाता में भारी बारिश

Cyclone Fani पुरी तट से टकराने के बाद अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. फानी ने पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तांडव मचाया. फानी के कारण ओडिशा के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. ओडिशा के बाद फानी अब बंगाल पहुंच गया है. इससे पहले ओडिशा में फानी को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ओडिशा में अब तक 8 लोगों की मौत

ओडिशा में फानी के कहर से अबतक कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. चक्रवाती तूफान के असर से कम से कम 220 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. फिलहाल तूफान पश्चिम बंगाल पहुंचा है, जहां भारी बारिश हो रही है.  

फानी के तांडव के बाद अंधकार में पुरी और भुवनेश्वर

चक्रवाती तूफान फानी के तांडव के चलते ओडिशा के  पुरी और भुवनेश्वर अंधकार में डूब गए हैं. पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. साथ ही टेलीकॉम सर्विस भी बाधित हो गई हैं. शनिवार सुबह तक टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की बात कही जा रही है. 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *