राहुल बोले- मोदी के हाथ में है SP-BSP का कंट्रोल, मुझ पर नहीं डाल सकते दबाव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ ही सपा और बसपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सपा और बसपा पर मोदीजी दबाव डाल सकते हैं, लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं डाल पाएंगे. राहुल यहां पार्टी के सीनियर लीडर पीएल पुनिया के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मायावतीजी और अखिलेश यादवजी का कंट्रोलर नरेंद्र मोदीजी के हाथ में है, ये याद रखिए कि नरेंद्र मोदीजी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते हैं, मोदीजी सपा-बसपा पर दबाव डाल सकते हैं.’

पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल ने कहा, ‘चोरी करने के बाद चौकीदार कह रहा है कि “हम सब चौकीदार”. मोदी जी पूरा हिंदुस्तान चोर नहीं है, सिर्फ एक चौकीदार ने चोरी की है. आप पूरे चौकीदारों को बदनाम मत कीजिए, वो ईमानदार हैं.

बाराबंकी में राहुल ने कहा, ‘मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है. हम 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर सरकारी नौकरियां दे देंगे. पंचायत स्तर पर हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. न्याय योजना के दो लक्ष्य हैं- एक, गरीबों को सीधे मदद करना. दूसरा, अर्थव्यवस्था को गति देना. “न्याय” योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मोदी को हरा रही है. मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी, क्योंकि उनको डर है कि उन्हें कांग्रेस ही हरा सकती है.’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *