यूपी में पहली बार Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 3 हजार से अधिक केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल यानी शनिवार को सामने आए थे.

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की जान गई है. इस तरह वैश्विक महामारी की चपेट में आकर राज्य में अतबक कुल 1426 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 18 लाख 34 हजार 297 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. दूसरी तरफ अभी तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 37 लाख घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6 करोड़ 96 लाख लोग रहते हैं.

झांसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर और प्रयागराज सबसे ज्यादा प्रभावित

वहीं प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में इस समय सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उसके बाद झांसी का नंबर है, जहां 185 केस गुरुवार को सामने आए, वहीं गाजियाबाद में 115, कानपुर नगर में 182 और प्रयागराज में 126 केस सामने आए हैं. इन 5 जिलों के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सीमित है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *