उत्तर रेलवे में हरित दिवस का आयोजन


लखनऊ।(आरएनएस ) हरे-भरे और स्व्च्छ पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को
निभाते हुए उत्तर रेलवे ने शुक्रवार  को पौधारोपण करके हरित दिवस का
आयोजन किया।

इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए और हरे-भरे पर्यावरण के
प्रति रेलकर्मियों और स्थानीय लोगो में  जागरूकता फैलाने के लिए उत्तर
एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शुक्रवार को उत्तर
रेलवे प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व रेलकर्मियों को अपने सम्बोधन में
महाप्रबंधक ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ  इन पौधों को बचाने के लिए  हर
तरह की देख-भाल भी सुनिश्चित की जायेगी । उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह
के कार्यक्रमों के आयोजन से पर्यावरण को संरक्षित रखने, अतिक्रमणों को
रोकने और स्टेशनों, रेलगाड़ियों और कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने में
मदद मिलेगी । उनके साथ उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय के विभागों के प्रमुख
विभागाध्यक्ष, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, एस.सी.जैन, और रेलवे के
वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। हरित दिवस के आयोजन के अवसर पर उत्तर
रेलवे के स्टेशनों, शैडों, रेलवे कालोनियों और रेल पथों के किनारे रेलवे
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यापक रूप से पौधारोपण कर इस कार्यक्रम
में भाग लिया ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *