नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5 फीसदी पर बरकरार रखा. आरबीआई ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी ने आर्थिक वृद्धि दर में सुधार को लेकर अनिश्चितता पैदा की है.
जीडीपी ग्रोथ अनुमान 10.5% पर कायम
अपनी ताजा मौद्रिक नीति समीक्षा में, आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि दर के 10.5 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया. बता दें कि पिछली पॉलिसी मीट में भी आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 10.5 फीसदी ही दिया था.
Like us share us