थाना परिसर में नवनिर्मित महिला हॉस्टल का चेयरमैन ने फ ीता काटकर किया उद्घाटन
क्रासर-सेवानिवृत्त उप निरीक्षकों का हुआ विदाई समारोह
महिला हास्टल का लोकार्पण करते एसएसपी व चेयरमैन।
हरगांव (सीतापुर)। थाना परिसर में महिला आरक्षियों के रहने के लिए एक महिला हास्टल का निर्माण नगर पंचायत हरगॉव के अध्यक्ष गफ्फार खां द्वारा करवाया गया।
जिसका लोकार्पण शनिवार को मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। लोकार्पण करते हुए उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए
कहा इससे महिला आरक्षियों की समस्याओं का समाधान होगा। इसके साथ ही थाने पर तैनात एसएसआई एसबी सिंह व एसआई मोहन लाल वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
हरगॉव थाने पर पर तैनात रहे दोनों उपनिरीक्षक 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए थे। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने दोनों को अंग वस्त्र, धार्मिक ग्रन्थ राम चरित्र मानस, मोबाइल व गुलदस्ता भेंटकर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा की पुलिस विभाग की सेवा एक समाज सेवा है। आप लोग सेवा निवृत्ति होने के बाद भी समाज सेवा का कार्य कर सकते हैं।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक एसबी सिंह को गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा आपने पुलिस सेवा में बहुत अच्छा कार्य किया है।
आप सेवानिवृत्त जरूर हो रहे हैं लेकिन आपके किए गये कार्य सभी को प्रोत्साहित करते रहेंगें। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र ने कहा ज्वाइनिंग और सेवानिवृत्त होना एक परंपरा चली आ रही है जो सामान्य प्रक्रिया है।
जिसका सभी को सामना करना पड़ता है लेकिन आपने हर कार्य सफलता पूर्वक किया है तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अहम योगदान दिया है।
इस अवसर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, निवर्तमान प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि हरिवंश बाजपेयी, राम शकंर
अवस्थी, निरीक्षक क्राईम वीरेंद्र कुमार पंकज, एसआई नवनीत मिश्र सहित आरक्षी व महिला आरक्षी उपस्थित रहे।