फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर

मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर प्रणति राय प्रकाश अब फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले अजय कुमार सिंह निर्मित और मनोज झा निर्देशित इस फिल्म में प्रणति राय प्रकाश के अलावा जिम्मी शेरगिल, माही गिल, नंदिश सिंह, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुधीर पांडे, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर और मनोज पहवा की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। प्रणति इन दिनों फिल्म फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की चर्चा करते हुए प्रणति ने बताया कि फिल्म में उन्होंने नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली लड़की सुमन का किरदार निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *