सरकारी नाली में घर की पाइप मिला रहे व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई


गोसाईगंज-अयोध्या(आरएनएस)। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में सरकारी नाली में अपने घर की पाइप मिला रहे ब्यक्ति को कुछ लोगो ने लाठी डंडे से पीट डाला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

रामापुर ग्रामसभा के मजरे यादवपुर गांव निवासी जीतबहादुर सिंह पुत्र स्व. रणजीत सिंह का कहना है कि बरसात का पानी बहने के लिए गांव में सरकारी पाइप डाली जा रही है और उसके ऊपर आरसीसी रोड बन रहा है।सरकारी पाइप में गांव के सभी लोग अपने अपने घरों की पाइप डाल रहे थे।आरोप है कि जब उसने भी अपना पाइप डालने ल लगा तो गांव के ही सुरेन्द्र तिवारी,विकास तिवारी,सुशांत वर्मा व सन्तोष वर्मा  आये और अपशब्द कहने लगे।जब उसने विरोध किया तो लाठी,डंडे व ईट लेकर उसपर आक्रामक हो गए और मारने लगे।चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी राजपती व दीपा सिंह उसे बचाने दौड़ी तो हमलावरों ने उसे भी नही बख्सा और पीटने लगें।गोहार लगाने पर दौड़े ग्रामीणों को आता देख हमलावर देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए।कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारो आरोपितों के खिलाफ़ केस दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *