कोरोना काल में 29 लाख व्हाट्सएप ग्रुपों से हुई पढ़ाई, 1.48 लाख शिक्षकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण।

कोरोना काल में पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई। इस दौरान शिक्षकों ने अभूतपूर्व प्रयासों से बच्चों को घर बैठे पढ़ाने की कोशिश की। प्रदेशभर के माध्यमिक स्कूलों में 29.06 लाख व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 67.73 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का काम किया गया। 20 अप्रैल से व्हाट्सएप वर्चुअल कक्षाएं शुरू हुई थीं।

एनसीईआरटी के स्वयंप्रभा चैनल 22 के माध्यम से कक्षा 10 व 12 की ई कक्षाएं एक मई से शुरू हुईं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने 20 फरवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना के दौरान 1.48 लाख शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। स्कूल बंद होने के कारण शैक्षिक सत्र 2019-20 नियमित करने करने के लिए यूपी बोर्ड और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ से संचालित कक्षा 6 से 9 तक और 11 के सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति प्रदान की गई।

सरकार के चार साल पूरे होने पर गिनाएंगे उपलब्धियां
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीआईओएस को प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों के समुचित प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। पत्र के साथ चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा संलग्न कर भेजा गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *