देहरादून: उत्तराखण्ड बीजेपी में अब निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की घर वापसी की तैयारियां चल रही हैं. पार्टी प्रदेश नेतृत्व फिर से कुंवर प्रणव चैम्पियन को वापस लाने के मूड में नजर आ रहा है,

यही वजह है कि BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जिन 4 विधायकों को तलब किया है उनमें एक नाम पार्टी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का भी है. वहीं पार्टी के दूसरे नेताओं की तरफ से भी प्रणव चैम्पियन की बीजेपी में वापसी के संकेत मिल रहे हैं.
दरअसल, पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने जिस प्रकार से चुप्पी साधी और विवादों से दूरी बनाई उससे पार्टी नेतृत्व का दिल पसीज गया लगता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साफ कर दिया है कि कुंवर प्रणव को बुलाया गया है, उन्हें सुना जाएगा और संतोषजनक जवाब मिलने पर ही उनकी पार्टी में वापसी का फैसला निर्भर करेगा. अजय भट्ट बोले विद्वान हैं कुंवर चैंपियन
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा नैनीताल सांसद अजय भट्ट अब कुंवर प्रणव चैम्पियन की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. उनका मानना है कि कुंवर प्रणव पढ़े लिखे और विद्वान व्यक्ति हैं, उनका इस्तेमाल पार्टी संगठन के हित में हो सकता है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियां कुछ और थी लेकिन अब वे विवादों से दूर हैं, ऐसे में उनकी वापसी होती है तो स्वागत योग्य है.