सीतापुर(आरएनएस)। ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल लहरपुर में एथलेटिक प्रतियोगता का समापन हुआ। जिसमें लोंग जम्प, हाई जम्प, जेबलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड. प्रतियोगिताएं हुई, 558 अंक के साथ चाण्कय हाउस प्रथम स्थान, 505 अकं के साथ सीवी रमन द्वितीय स्थान और 449 अकं के साथ एच जे भाभा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ बालक वर्ग में शशांक शेखर शुक्ला और बालिका वर्ग से रिया सिंह श्रेष्ठ एथलीट रहे इस अवसर पर सभी एथलीट को विद्यालय सभापति ओम प्रकाश सिंघानिया और मंजू सिंघानिया द्वारा बच्चो को शुभकामनाएं दी और प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रबंधक आशीष कुमार सिंघानिया ने खेलो में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की, और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल के प्रधानाचार्य दानिश खान द्वारा सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ग