यूपी सरकार द्वारा माफियाओं की जब्त की गई जमीन गरीबो को देंगी, ये नियम है ।

Lko- CM योगी ने की घोषणा-

माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए बनेंगे मकान-CM

1000 योग्य नौजवानों को टैब/लैपटॉप देगी सरकार, 3000 करोड़ का बजट अलॉट..

सरकारी कर्मचारियों के सम्बंध में CM ने किया ऐलान-

1 जुलाई से 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा..

अधिवक्ताओं को अब सामाजिक सुरक्षा के तहत 5 लाख मिलेंगे, पहले मिलते थे 1.5 लाख..

23 अगस्त से हम कोरोना प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय खोल रहे-सीएम योगी

सपा ने 2016 में 6 लाख मीट्रिक टन किया था, आज हमने 56 लाख मीट्रिक टन खरीद की-सीएम योगी

गन्ना किसानों का भुगतान किया, 119 चीनी मिल कोरोना काल मे भी चली

1.41 लाख करोड़ का भुगतान किया-सीएम योगी

Lko-CM योगी ने सपा पर किया कटाक्ष-

हमारे लिए यूपी एक परिवार, हम आप की तरह केवल एक परिवार के नहीं हैं,जिनके गीत गाते रहें, हमें एक परिवार का विकास नहीं करना, हमें पूरे उत्तर प्रदेश परिवार का विकास करना है..

आपको अपने स्मारक बनाने में अच्छा लगा आपने किया हमने महापुरुषों के स्मारकों का काम किया-सीएम योगी

560 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे -सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी का विधानसभा में ऐलान, माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए बनेंगे मकान

जो माफियाओं को साथ लेके जाएगा पीछे पीछे बुलडोजर भी जाएगा-सीएम योगी

अब परिस्थिति बदल गई है-सीएम योगी

माफियाओं की संपत्ति धवस्त कराकर गरीबों के आवास बनेंगे-सीएम योगी

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *