बहराइच 21 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर, बहराइच में 23 मई 2019 को सम्पन्न होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस आफिसर्स के साथ मण्डी परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि मतदान की भांति मतगणना कार्य को भी बखूबी सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन करेंगे। डा. ग्रोवर ने कहा कि कोई भी मतगणना कार्मिक कोई ऐसा कार्य या आचरण नहीं करेंगे जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो।
बैठक के दौरान बताया गया कि मण्डी परिसर के गेट संख्या 01 से मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गेट संख्या 02 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा, मटेरा व महसी के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ता तथा गेट संख्या 03 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि गेट संख्या 01 पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, गेट संख्या 02 पर भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, गेट नम्बर 03 पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद को तैनात किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने भी सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर के बाबू राम, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, कैसरगंज के टी.एन. द्विवेदी, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।