तेवतिया ने सिर्फ 39 गेंदों में ठोके 73 रन, उड़ाए चार चौके और 6 छक्के।

इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में होने वाली 5 टी-20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के ठीक अगले ही दिन राहुल तेवतिया ने इस फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में 39 गेंद पर ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेली. कोलकाता में हो रहे इस मैच में हरियाणा के इस ऑलराउंडर ने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए. उनका स्ट्राइकर रेट 187 से ज्यादा का रहा. उनकी इस पारी की बदौलत हरियाणा ने 50 ओवर में 299 रन बनाए.

एक दिन पहले ही तेवतिया को भारतीय टीम में चुना गया है. वे इसे लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और अमित मिश्रा जैसे स्टार स्पिनरों से भरी हरियाणा टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. हरियाणा की टीम में स्पिनरों के लिए प्रतिस्पर्धा का स्तर सबसे कठिन है. हरियाणा के लिए प्रदर्शन करने से न केवल मुझे आत्मविश्वास मिला, बल्कि अपने खेल को सुधारने में भी मदद मिली. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि उनका लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करके भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. बता दें कि इस साल सितंबर महीने में भारतीय धरती पर ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

टीम इंडिया में शामिल होते ही तेवतिया ने दिखाए तेवर, सिर्फ 39 गेंदों में ठोके 73 रन, उड़ाए चार चौके और 6 छक्के।

राहुल तेवतिया की पारी की बदौलत हरियाणा ने चंडीगढ़ के खिलाफ 50 ओवर में 299 रन बनाए।

टीम इंडिया में शामिल होते ही तेवतिया ने दिखाए तेवर, सिर्फ 39 गेंदों में ठोके 73 रन, उड़ाए चार चौके और 6 छक्के
राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में शामिल किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *