अभ्युदय कोचिंग में टैबलेट किसे मिलेगा, जल्द जारी होंगे पात्रता नियम।

यूपी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली ‘अभ्युदय कोचिंग’ के 10 लाख छात्रों को सरकार टैबलेट देगी। टैबलेट के लिए पात्रता नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे। 28 फ़रवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक युवा http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। वहीं इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षाएं व ई-लर्निंग की सुविधा भी होगी। मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार ने यह जानकारी दी है।

‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य, मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार ने बताया कि अभी पांच लाख युवा कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस कोचिंग के तहत सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए व सीडीएस परीक्षा के लिए स्तरीय तैयारी करवाई जाएगी। आवेदन लिए जाने शुरू हो गए हैं। जो युवा पहले से ही कोचिंग कर रहे हैं उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 28 फरवरी से पहले पंजीकरण करवाने वाले युवा ही परीक्षा दे सकेंगे। वहीं अभी यह तय होना बाकी है कि इस परीक्षा के आधार पर सरकार टैबलेट देगी या फिर इसमें उसकी शैक्षिक योग्तया को भी पैमाना बनाया जाएगा।

अभ्युदय कोचिंग में खास-
-इसके ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कंटेंट उपलब्ध होगा
-राज्य सरकार में कार्यरत आईएएस, आईपीएस, भारतीय वन सेवा, पीसीएस संवर्ग के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था होगी
-वर्चुअल क्लासेज का आयोजन ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से
-प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर गाइडेंस एवं संदेह निवारण के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है
-जिलों में कॅरिअर काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन वेब पोर्टल व साक्षात्कार के माध्यम से किया होगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *