पीएम मोदी से वर्चुअल बात करती आवास लाभार्थी कुमकुम

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल रूप से बात कर गदगद लाभार्थी कुमकुम ने सरकार की योजनाओं की सराहना की।आवास की धनराशि मिलने पर खुशी जताते हुए धन्यवाद दिया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। इसी क्रम में जनपद के मसौधा ब्लाक की ग्राम पंचायत मुमताज नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कुमकुम पत्नी दिलीप कुमार  से ऑनलाइन संवाद किया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त कुल 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2690 करोड़ रुपये की धनराशि बटन दबाकर सीधे खाते में अंतरित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित ग्रामीण अंचलों से जुड़े योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया कि इन योजनाओं से कैसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा लोगों का जीवन स्तर ऊपर कैसे उठेगा। इस दौरान  सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायक बीकापुर शोभा सिंह चैहान एवं मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के अलावा आयुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण, अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल के आसपास सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन लगाकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण कराया गया तथा कार्याक्रम का सजीव प्रसारण भी हुआ जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *