प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत महामेला 06 मार्च तक।

बहराइच 01 मार्च। नगर क्षेत्र में आने वाले समस्त ठेला, पटरी, रेहड़ी, दुकानदार कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुए है। ऐसे लोगों को आत्म निर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्वानिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक महामेला का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव ने बताया कि महामेला में इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक करवाकर प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार से लिंक मोबाइल और बैंक पासबुक, आधार एवं एक फोटो के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते है। मेला के उद्घाटन अवसर पर परियोजना निदेशक डूडा संजय सिंह, डीपीएम गौतम मिश्रा सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

तहसील महसी में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच 01 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृंखला के अन्तर्गत माह मार्च 2021 के प्रथम मंगलवार 02 मार्च 2021 को तहसील महसी में जिलाधिकारी शम्भु कुमार तथा शेष तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *