कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका ने फाइजर वैक्सीन को दी

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका ने फाइजर वैक्सीन को दी आपात मंजूरी

 आपात मंजूरी
वाशिंगटन ,12 दिसंबर ।  पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है।

वहीं दुनिया के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच  देश के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन को प्रयोग के लिए आपात मंजूरी दी है।

रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले, फाइजर के टीके को ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश पहले ही मंजूरी दे चुके हैं।

अमेरिकी सरकार की एक सलाहकार समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को आपात मंजूरी देने की अनुशंसा की।

खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की वैक्सीन एडं रिलेटेड बायोलॉजिकल प्रॉडेक्ट्स एडवायजरी कमेटी (वीआरबीपीएसी) में बृहस्पतिवार को आठ घंटे चली बैठक में मंथन के बाद फाइजर और जर्मनी की उसकी सहयोगी

बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने के संबंध में मतदान हुआ। इसमें फाइजर और बायोएनटेक के टीके के पक्ष में 17 और विपक्ष में चार मत पड़े

और एक सदस्य गैरहाजिर था। समिति के सदस्य पॉल ऑफिट ने कहा कि टीके से स्पष्ट फायदा नजर आ रहा है लेकिन दूसरी ओर इसके अनुमानित खतरे हैं।

पॉल फिलाडेल्फिया में बच्चों के अस्पताल में टीका विशेषज्ञ हैं। एक अन्य विशेषज्ञ ओफर लेवी ने कहा, यह मील का एक बड़ा पत्थर साबित होने वाला है

लेवी संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं

और बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में टीका कार्यक्रम के प्रमुख हैं। फाइजर की वैक्सीन को ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश पहले ही मंजूरी दे चुके हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *