बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी की तरफ से बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस 26 जनवरी को समर्पित अमृतवेला इस रविवार 26 दिसंबर को गुरुद्वारा चंदरनगर में सरदार मनमोहन सिंह सेठी के संयोजन में होगा
सोसाइटी के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि *अमृतवेला* की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे होगी बजे एवं समाप्ति प्रातः 6:30 बजे होगी
इस अवसर पर भाई गुरमीत सिंह जी नाम सिमरन द्वारा संगत को निहाल करेंगे
मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि प्रत्येक रविवार लखनऊ शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहब में अमृतवेला करवाया जा रहा है
समस्त कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब चैनल नेशन टीवी पर लाइव किया जाएगा
इस अवसर पर विशेष रूप से गुरुद्वारा चंदरनगर के अध्यक्ष मनमोहन सिंह सेठी एवं गुरुद्वारा साहब के समस्त सदस्य एवं जत्थेदार जसबीर सिंह व मौजूद होंगे
Like us share us