लखनऊ : नवाबों के लखनऊ में बने बड़े इमामबाड़े के गेट से अंदर प्रवेश करने से पहले लड़कियों और महिलाओं को उनके कपड़ों और सिर पर दुप्पटे रखने को टोकाटाकी करते ये गार्ड हर जगह दिखाई पड़ जाएंगे ।दरअसल लखनऊ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा दिए गए निर्देश ही ऐसे हैं जिसका पालन कराने को अब हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाली प्राचीन इमारतों पर तैनात इन गार्डों को महिलाओं से उनके सिर पर दुप्पटा रखकर ही अंदर जाने को कहा जा रहा है और जो दुप्पटा लेकर नहीं आया उसे प्रवेश नहीं पहले जाइए और दुप्पटा लेकर आइए ।इसके लिए आज बड़े इमामबाड़े के गेट के पास अखबार की ये तख्ती भी लगाई गई है जिसमें डीएम के साफ तौर पर निर्देश हैं कि अगर भड़कीले कपड़े पहनकर आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश ।हालांकि इस तरह के निर्देश पहले भी समय अधिकारियों द्वारा दिए जा चुके हैं और तो और इसको लेकर इमामबाड़ों के गेट पर प्रदर्शन के साथ ताले भी जड़े गए लेकिन वक्त के साथ साथ आदेशों-निर्देशों को अमल में न लाया जा सका ।भड़कीले कपड़े पहनकर न आने को लेकर हुसैनाबाद ट्रस्ट के लोगों का अपना तर्क भी है वो कहते हैं कि इमामबाड़ा इबादत की जगह है न की मौज मस्ती और पिकनिक मनाने की ।इस निर्देश को यहां आने वाले स्थानीय लोग और पर्यटक सकारात्मक तौर पर देखते हैं इनका कहना है कि घूमने मौज मस्ती करने को शहर में तमाम जगहें और मॉल्स वगैरह हैं फिर अगर इबादतगाह पर भड़कीले कपड़े न पहनकर आने को कहा जा रहा है तो इसमें गलत क्या है ।हुसैनाबाद ट्रस्ट और अन्य पर्यटन जगहों के लिए बनाई गई पुलिस भी जिलाधिकारी के निर्देशों को लेकर सख्त दिखी ।गार्डों के द्वारा तो निर्देशों से अंजान लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिससे कुछ लोगों को बिना इमामबाड़ा देखे वापस भी लौटना पड़ा ।डीएम ने भूलभुलैया जो कि लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में आती है के साथ साथ छोटा इमामबाड़ा सहित हुसैनाबाद ट्रस्ट से जुड़े ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों में शालीन कपड़ों में ही पर्यटकों को प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं और तो और प्रोफेशनल फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी करने ट्राइपॉड कैमरे लाने तक पर मनाही है।
इसका पालन सख्ती से कराने के लिए सीधी जिम्मेदारी ट्रस्ट की ओर से तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गई है ।जिसके चलते भड़कीले और शालीनता में अंतर न कर यहाँ आने वाले पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।वहीं इस पूरे मामले पर हुसैनाबाद ट्रस्ट के नामित अध्यक्ष और राजधानी लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा का कहना है कि काफी शिकायतें आ रहीं थीं जिसको लेकर हमने बैठक की और कपड़ो को लेकर निर्देश दिए हैं इसमें जैसे किसी धार्मिक जगह पर जाना चाहिए वैसे ही कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है ।जल्द ही इन निर्देशों को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी और पर्यटकों को जागरूक करने के लिए वेबसाइट्स पर भी इन निर्देशों को डाला जाएगा ।गार्डों को भी इसका पालन करवाने को कहा जाएगा ।