ठंड से राहत देने के लिए गरीबों को बांटे गए कंबल

लालगंज,रायबरेली(आरएनएस)। गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए ग्राम प्रधान धनाभाद ने कम्बल वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया।लालगंज ब्लाक के अन्तर्गत धनाभाद ग्रामसभा निवासी राजेश बहादुर सिह की समाज सेवा में अहम भूमिका रहती है तथा गरीबों की सेवा के लिए उनके घर के कपाट हमेशा खुले रहते है जिससे गांव सभा की  जनता उनको कई बार ग्राम प्रधान बना रही है।

वर्तमान में भी राजेश बहादुर सिंह ग्राम प्रधान है तथा ब्लाक लालगंज के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष की भूमिका का भी निर्वहन कर रहे है । ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान राजेश सिंह न्यायप्रिय व्यक्तित्व के धनी है। श्री सिंह ने अपने निवास पर सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के प्रतिष्ठित उदय प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,कालिका सिंह, नरेंद्र सिंह , अरविंद सिंह, इंद्रपाल यादव, संजय यादव, रामरतन यादव, श्रीपाल यादव को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया  तथा ठंड से निजात दिलाने के लिए लगभग 150 गरीबों को कंबल प्रदान कर उन्हें भी सम्मानित किया। ग्राम प्रधान राजेश  सिंह ने बताया कि मुझे अपने गांव के लोगो से अत्यधिक प्रेम है जिनकी सेवा करने में मुझे सुख की अनुभूति होती है। मेरे दरवाजे गरीबों के खुले रहते है जिनके आशीर्वाद से लगातार ग्राम प्रधान के रूप में सेवा का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर अशोक शुक्ला एडवोकेट, जनार्दन सिंह ,राजेश मिश्रा आदि ग्रामीण जनता मौजूद रही।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *