संजीत यादव मर्डर केस की होगी CBI जांच, सीएम योगी ने की सिफारिश

कानपुर. लैब टेक्नीशियन संजीत यादव (Sanjeet Yadav) के अपहरण और हत्या (Kidnapping and Murder Case) के मामले में रविवार को योगी सरकार ने सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की है. उधर पुलिस की नाकामी से आहत संजीत यादव का परिवार कानपुर (Kanpur) के शास्त्री चौक पर अनिश्चितकालीन धरने (Dharna) पर बैठ गया है. धरने पर बैठी पिता, मां और बहन का कहना है कि जब तक इस अपहरण कांड का खुलासा नहीं हो जाता और उन्हें न्याय नहीं मिलता उनका धरना जारी रहेगा.


परिवार ने सरकार के सामने पांच मांगें भी रखी हैं. बहन रूचि की मांग है संजीत यादव हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए. बहन का कहना है कि उसका भाई जिस भी हालत में हो उसे बरामद कर उन्हें सौंपा जाए ताकि रक्षाबंधन त्यौहार वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सके. साथ ही उसका कहना है कि पकडे गए आरोपियों का लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करवाया जाए. जिससे सच्चाई सामने आ सके. बहन की मांग है कि अपहरण व हत्या में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *