सीडीओ ने मिशन जागरूकता के लिए झण्डीदिखाकररवानाकिया

सीडीओ ने मिशन गौरव की जागरूकता के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया मोबाइल वैन

बहराइच 10 नवम्बर। कोविड-19 महामारी के दौरान समस्याओं का सामना करने वाले श्रमिक परिवारों की सहायता

में सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा कोविड-19 राहत पैकेज के तहत संचालित योजनाओं से जोड़कर श्रमिकों को राहत पहुंचाने

के उद्देश्य से मिशन गौरव कार्यक्रम के लखनऊ में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर

सोमवार को विकास भवन सभागार में पंचायती राज, सेवा योजन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण

महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों तथा टाटा ट्रस्ट टीसीएल एवं आगा खान फाउण्डेशन के अधिकारियों के उपस्थिति में

मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्याक्रम के दौरान

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों

के अधिकारियों को टाटा टस्ट टीसीएल तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को मिशन गौरव कार्यक्रम को सफल बनाने

तथा श्रमिकों एवं अन्य जरूरतमंद परिवारों को  सरकारी योजनाओं से जोड़ने में पूर्ण सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त उन्होंने मिशन गौरव के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


मिशन गौरव के तहत विकास खण्ड कैसरगंज, हुजूरपुर, महसी, फखरपुर, तेजवापुर, चित्तौरा, पयागपुर, नवाबगंज, मिहींपुरवा व रिसिया में

टाटा टस्ट टीसीएल व आगा खान फाउण्डेशन द्वारा श्रमिक मित्र डेटा एप के माध्यम से वंचित परिवारों की जानकारी

एकत्र कर अपना सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योेजनाओं से जोड़ा जायेगा।

मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलायेगें और कैम्प लगाकर लोगों को योजनाओं से जोडने का कार्य भी करेंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *