रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक


जौनपुर।(आरएनएस ) प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश द्वारा नगर निकायों में स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत जफराबाद द्वारा एक जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबन्धित पॉलीथीन का प्रयोग न करने हेतु कस्बे के नागरिकों को जागरूक किया गया और सफाई कर्मियों द्वारा सड़क व पटरी पर पड़े पालिथीन को उठाया गया।

  जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने लोगों से अपील किया कि वे घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरों को डस्टबिन में रखें और सफाई कार्य के दौरान हमारे सफाई कर्मियों को सौंप देवें। कूड़ा कचरा सड़कों व नालियों में कदापि न फेंके। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अपनाने और अपने जफराबाद कस्बे को स्वच्छ व सुन्दर बनायें रखने के लिए जागरूक किया। रैली के दौरान लगभग दो किलो प्रतिबन्धित पॉलीथिन भी नगर पंचायत कर्मियों ने दुकानदारों से स्वेच्छा से द्वारा जमा कराया गया।  ई0ओ0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबन्धित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था, जिसे रैली के दौरान उनसे स्वेच्छा से जमा करा लिया गया किन्तु वे दुबारा प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाये गये तोे जुर्माना वसूलते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। रैली में   सभासद चन्द्रशेखर, सेराज अंसारी, लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, गुड्डू खां, शनि गुप्ता, साजन, सावन, बबलू, शाह दाऊद व सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *