बरेली में कांग्रेस के मोहम्मद इस्लाम अंसारी और उषा गंगवार सबसे कम पढ़े लिखे प्रत्याशी, यह है कांग्रेस प्रत्याशियों की एजुकेशन

बरेली में कांग्रेस के मोहम्मद इस्लाम अंसारी और उषा गंगवार सबसे कम पढ़े लिखे प्रत्याशी, यह है कांग्रेस प्रत्याशियों की एजुकेशन

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में 18 वीं विधानसभा चुनाव को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है.यहाँ मतदान 14 फरवरी को होगा. मगर, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सबसे कम पढ़े लिखें हैं. बरेली कैंट विधानसभा से प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम अंसारी और नवाबगंज की प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार सबसे कम पढ़ी लिखी हैं.

             बरेली की नौ विधानसभा सीट पर 97 प्रत्याशी चुनाव लड़े रहे हैं, लेकिन सबसे कम पढ़े लिखे प्रत्याशी  मोहम्मद इस्लाम अंसारी और ऊषा गंगवार हैं.निर्वाचन आयोग में दाखिल नामांकन पत्र के मुताबिक यह दोनों ही प्रत्याशी एक भी क्लास नहीं पढ़े हैं. सिर्फ सिग्नेचर (नाम लिखना) आता है.जिसके चलते नामांकन पत्र में साक्षर लिखा गया है.इसके साथ ही कांग्रेस की बहेड़ी विधानसभा से प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती आठवीं पास हैं. मीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी एवं नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद इल्यास अंसारी, भोजीपुरा विधानसभा के प्रत्याशी सरदार खां, फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी विशाल सागर 10 वीं पास हैं.हालांकि, आंवला विधानसभा के प्रत्याशी ओमबीर यादव ग्रेजुएट है, जबकि बरेली शहर के प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा बीकॉम एलएलबी और बिथरी चैनपुर की प्रत्याशी अल्का सिंह एलएलबी है.कांग्रेस के नौ में दो प्रत्याशी साक्षर हैं, एक आठवीं, तीन 10 वीं पास ही हैं.मगर, बाकी तीन ने स्नातक तक पढ़ाई की है.
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *