आज कोविड-19 के पेशेंट सबसे ज्यादा लखनऊ में पाए गए लखनऊ में मरीजों की संख्या 56 रही लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 163 है जिसमें से 64 तबलीगी जमात से
दूसरे नंबर पर आगरा रहा आगरा में आज कुल 27 मरीज पाए गए जिसमें से 6 तबलीगी जमात से आगरा में कुल संख्या 199 हो गई
प्रदेश में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 974हो गई है जिसमें से 852 केस सभी तक सक्रिय हैं
आज कुल 86 तबलीगी जमात के लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है इसी के साथ तबलीगी जमात के लोगों की संख्या 590 पहुंच गई
कुल 108 लोग अभी तक इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी