भारत में महंगी हुईं Jawa की बाइक्स, जानें अब इनके लिए चुकानी पड़ेगी कितनी रकम

भारत में महंगी हुई जावा की मोटरसाइकिल

भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। कुछ कंपनियों ने साल की शुरुआत में ही कीमतें बढ़ा दी थीं और कुछ कंपनियों ने अब अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। अब इस लिस्ट में क्लासिक लेजेंड्स का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल कंपनी ने अपनी सभी तीन मॉडल्स-जावा, जावा 42 और जावा पेराक की कीमतों में वृद्धि की है। आपको बता दें कि कंपनी की बाइक्स की कीमत में अधिकतम 4,000 से 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।  

Jawa Perak:  Jawa Perak सिंगल वेरिएंट में ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। पहले इस मॉडल के लिए ग्राहकों को 1,94,500 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती थी लेकिन कंपनी ने इस कीमत में 2,987 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जिसके बाद ये कीमत 1,97,487 रुपये हो गई है। 

Jawa फोर्टी-टू (सिंगल-चैनल एबीएस): इस बाइक की कीमत में कंपनी ने 4,928 रुपये की कीमत की है जिसके बाद अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1,68,215 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *