राजस्थान का भीलवाड़ा शहर संक्रमण का बड़ा केंद्र बना। सामुदायिक संक्रमण के लक्षण मिले । राजस्थान में कुल 46 मरीज हैं, इनमे 21 भीलवाड़ा से हैं । साढ़े चौबीस लाख की आबादी वाले शहर में देश की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग जारी है ।अबतक 21 लाख से ज्यादा की स्क्रीनिंग हो चुकी है । बताया जा रहा है कि शहर के एक बड़े अस्पताल में संक्रमित डॉक्टरों द्वारा मरीजों को देखते रहने के दौरान संक्रमण फैल गया ।
संक्रमित डॉक्टरों ने लगभग 900 मरीज देखें हैं । 11000 संदिग्ध लोगों में करीब 6400 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है । सामुदायिक संक्रमण को रोकना स्थानीय प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है ।
देश में कोरोना के 886मामले सामने आ चुके हैं ।67 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है ।