आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास पर ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस अवसर पर सुरक्षाबलों के साथियों को मिठाई भी बांटी।
देश की सुरक्षा, समृद्धि को समर्पित उनके जुनून और जज़्बे को सलाम। लाल किले से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र को संबोधन, “स्वावलम्बी, स्वदेशी, सामर्थ्यवान” आत्मविश्वास से भरपूर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प और सन्देश है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की अपार शक्ति का एहसास कराया। देश की सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि के संकल्प को सार्थक बनाने के प्रण को दोहराया। ईमान, इन्साफ़,इक़बाल की सरकार के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘आपदा को अवसर’ में बदल कर साबित कर दिया है कि “जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिज़ूल है क़द आसमान का।।