बड़ा वह जो बाधाओं में भी अड़ा रहे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर।महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें याद रखना होगा

कि कोई व्यक्ति अचानक बड़ा नहीं होता। इसके लिए प्रयास करना होता है।

जीवन में सफलता का राज आज के मुख्य अतिथि ने आपको बताया है।

व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर हो और सबको साथ लेकर चलने का भाव उसके मन में हो तो जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

अपने काम को परिस्थितियों के अनुकूल बनाएं, तभी मिलेगी सफलता

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात में जनरल बिपिन रावत से चर्चा कर रहा था। मैंने पूछा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक उन दुर्गम क्षेत्रों में कैसे काम कर पाते हैं,

जहां रुकना भी मुश्किल है। एक से दो दिन, चार दिन तक तो व्यक्ति घूम कर मौजमस्ती कर वापस आ जाते हैं, उन दुर्गम क्षेत्रों में हमारे जवान निरंतर कैसे तैनात रह पाते हैं।

जनरल ने कहा कि यह तो आसान कार्य है। सैनिकों को उन पहाड़ों पर नई ऊर्जा मिलती है। यह उनका काम है, इसलिए वह रह रहे हैं।

वह इस काम को अपने अनुकूल बनाते हैं। जब वह अपने काम को अनुकूल बना लेते हैं, तभी दुश्मन की छाती को भेदने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने दिनकर की कविता पढ़ी, वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ? अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?

जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया। यानी बाधाओं को चुनौती मानते हुए

उसका डटकर मुकाबला करने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है। इसका उदाहरण प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे सामने है।

कोविड-19 में हमने नई कार्यपद्धति भी विकसित की

हमको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोविड-19 ने हमारे सामने चुनौती जरूर प्रस्तुत की, लेकिन आपदा में हमने नई कार्यपद्धति भी विकसित की। इससे जीवन आसान हो गया।

बच्चे ऑनलाइन क्लास में पढ़ रहे हैं। अब बच्चे पूछ रहे हैं कि हम स्कूल आना चाहते हैं, कब खुलेगा।

जनरल साहब ने भी कहा कि बहुत सारी बातें हम क्लास में बैठकर ही समझ सकते हैं। हर चीज गूगल से संभव नहीं हो सकती है। कोविड-19 के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रही है

लेकिन सभी को समझना होगा कि जागरूकता ही बचाव है। आने वाले समय में वैक्सीनेशन भी हो, इसकी भी तैयारी है लेकिन जब कोई वायरस एक बार आ जाता है,

तो वह लंबे समय तक रहता है। ऐसे में बचाव का रास्ता जनता को सतर्कता से निकालना होगा। सतर्कता का रास्ता सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *