नई दिल्ली, ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जल्द ही चिरंजीवी के साथ फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) में नजर आने वाली हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि शूटिंग के दौरान अनुष्का शेट्टी को चोट लग गई है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है।
खबरों के मुताबिक, अनुष्का फिल्म का एक सीन शूट कर रही थीं उसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। अनुष्का इस बात को खबरों में नहीं लाना चाहती थीं इसलिए वो चुपचाप डॉक्टर के पास गईं और ट्रीटमेंट लिया। डॉक्टर ने फिलहाल अनुष्का को कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है। उम्मीद की जा रही है कि अनुष्का जल्द सेट पर वापसी करेंगी।
आपको बता दें कि ‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’ साउथ की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। अनुष्का शेट्टी इस फिल्म में कैमियो रोल करेंगी। वहीं बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस होगा। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।