
लखनऊ,आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आवाहन पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाओ सरकार बनाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मलिहाबाद विधानसभा में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ आज लगातार तीसरे दिन ससपन सेक्टर में बूथ स्तर पर झण्डा लगाओ सरकार बनाओ कार्यक्रम चलाया गया ।

मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांव में भ्रमण करके झंडा लगाने और समाजवादी पार्टी के उपलब्धियां बताने का काम किया गया । इसके साथ ही बीजेपी की नाकामी के चलते लगातार बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के बारें में लोगों को जागरूक करके समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की गई ।

वरिष्ठ नेता और सेक्टर प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह, पन्नालाल रावत सदस्य जिला पंचायत, जीत बहादुर सिंह सदस्य जिला पंचायत , रेखा गौतम पूर्व ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद, अशोक यादव पूर्व प्रधान , प्रधान जौरिया, राजवीर यादव, राजेश रावत, रिंकू सिंह , अभिषेक गौतम, चमन लाल रावत, जनाब इरफान भाई मुकेश रावत, जनाब अनीस, नन्हा प्रसाद व गुरुप्रसाद (, हीरा मोती) रामपाल लोधी, सुन्दर लाल राठौर, जनाब नबाब अली, केसन लाल गौतम इत्यादि लोगों ने सेक्टर, सस्पन, भदौरिया , बक्तौवरी पुर,खेड़ा ,रामनगर, केसरी पुर, मुन्नू खेड़ा कमालुद्दीन नगर, गोपालपुर, भाईदास खेड़ा, अटेर, अम्बरखेड़ा,अनीपुर, मथुरा प्रसाद आदि सैकड़ों लोग गांव में भ्रमण करके झंडा लगवाने के कार्यक्रम में शामिल हुए।