कोरोना से मौत के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

कोरोना से मौत के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत
0-24 घंटे में आए रिकॉर्ड 78 हजार नए मामले, 948 मरीजों की मौत
नई दिल्ली,30 अगस्त (आरएनएस)। कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित बन गया देश है। अमेरिका , ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।

कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले तीसरे नंबर पर मैक्सिको था , जहां 63146 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर अब भारत में मरने वालों की संख्या 63498 गई है , जो मैक्सिको से अधिक है। कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है , जहां एक लाख 86 हजार 855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78761 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 948 लोगों की जान चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है। इनमें से 63498 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 07 लाख 65 हजार से अधिक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 लाख 13 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 01.80त्न हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस , जिनका इलाज चल रहा है वह दर भी घटकर 22त्न हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76त्न हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव केस का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि इस संदर्भ में देश में महाराष्ट्र राज्य पहले पायदान पर है। यहां डेढ़ लाख से अधिक एक्टिव केस हैं , जिनका इलाज अस्पताल किया जा रहा है। विभागीय आंकड़े के अनुसार एक्टिव केस के मामले में दूसरे पायदान पर तमिलनाडु , तीसरे पर दिल्ली , चौथे पर गुजरात और पांचवें पायदान पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में कोरोना वायरस से सम्बंधित सबसे अधिक एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *