नईदिल्ली,31 अगस्त (आरएनएस)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
महानिदेशालय ने आज एक परिपत्र जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। उसने स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति भी दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।
हाल ही में सरकार ने एयरलाइंस को फ्लाइट में खाना सर्व करने की इजाजत दे दी है, लेकिन, मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से सख्ती से निपटा जाएगा। डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा है कि कोई पैसेंजर मास्क नहीं पहने तो अपने हिसाब से फैसला लेकर उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकते हैं, यानी उसकी हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लगाई जा सकती है।