Kabir Singh Box Office Collection Day 14: Shahid Kapoor की फिल्म अब बढ़ रही है 250 Crore की ओर

Kabir Singh Box Office Collection Day 14: फिल्म कबीर सिंह ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लगातार फिल्म की कमाई की रफ्तार अच्छी है। फिल्म ने न सिर्फ वीकेंड में बल्कि वीक डेज में भी अच्छा परफॉर्म कर सबको चौंका दिया है। 13वें दिन मतलब बुधवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अब फिल्म 250 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। अगर बात करें 14वें दिन मतलब गुरुवार की तो इस दिन भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है। 14वें दिन यानि गुरुवार को वीक डे होने के चलते कलेक्शन थोड़ा कम रहा लेकिन फिल्म की कमाई का ग्राफ अच्छा रहा है। फिल्म ने लगभग 8 करोड़ और अपनी कमाई में जोड़ लिए हैं। इस प्रकार फिल्म की कमाई करीब 215 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। फिल्म ने 13वें दिन मतलब बुधवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। बुधवार को 7.53 करोड़ रूपये की कमाई के साथ फिल्म की कुल कमाई 206.48 करोड़ रुपये हो गई थी। अब फिल्म लगभग 215 करोड़ का आंकड़ा पार कर 250 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ती दिख रही है। क्योंकि वीकेंड के शुरुआत आज से हो चुकी है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में खास तौर पर दर्शक फिल्म देखने पहुंचते हैं। ऐसे में तीसरे वीकेंड से भी फिल्म को बहुत अच्छी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *