‘तेज मंच’ के उद्देश्यों को लेकर लग रहे कयास
तेज प्रताप अपने ‘तेज मंच’ के सहारे क्या करेंगे, यह फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ये कयासबाजी इसलिए भी हो रही है कि इसके पहले बीते एक अप्रैल को उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा’ का गठन कर लोकसभा चुनाव में आरजेडी के खिलाफ ही उम्मीदवार उतार दिए थे। तब आरजेडी के लिए मुसीबत बले अपने संगठन ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ के बारे में तेज प्रताप ने कहा था कि यह आरजेडी से अलग नहीं है।
पहले बना चुके यदुवंशी सेना
तेज प्रताप यादव की यह सेना आरजेडी से अलग होगी या अनुषंगी संगठन के रूप में काम करेगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है। उम्मीद है कि इसपर से पर्दा 28 जून को ‘तेज सेना’ की लॉन्चिंग के बाद उठेगा। जहां तक सेना नाम से संगठन को बनाने की बात है, तेज प्रताप ने इसके पहले ‘यदुवंशी सेना’ बनाई है, जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
पत्नी के खिलाफ लड़ रहे तलाक का मुकदमा
तेज प्रताप यादव ने इसके पहले एकदिन अचानक पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कर दिया था। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। तलाक के इस मुकदमे में तेज प्रताप को परिवार का साथ नहीं मिला। इससे नाराज होकर वे अलग बंगले में रह रहे हैं।