एलडीए की ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई जारी, अवैध कब्‍जेदारों के खिलाफ चला अभियान



लखनऊ(आरएनएस )  लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्‍जेदारों के विरुद्ध अभियान मंगलवार को भी जारी रहा।

इस दौरान प्रवर्तन विभाग के अधिशासी अभियंताओं को दिये गए सख्‍त निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को गोमती नगर क्षेत्र में प्रकाश सिंह और एसपी गुप्‍ता द्वारा खसरा संख्या 239 व 240, अरदौनामऊ, सेक्टर-7, मुख्यालय गेट नंबर -1 के सामने गोमतीनगर विस्तार में किए गए अवैध प्‍लाटिंग या निर्माण के विरुद्ध विहित प्राधिकारी पंकज कुमार द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश दिये जाने पर अधिशासी अभियन्ता जहीरूद्दीन के नेतृत्‍व में क्षेत्र से सम्बन्धित अभियन्ताओं और क्षेत्रीय थाना पुलिस बल  व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त किया गया है।  

इस मामले में एलडीए के उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि अवैध कब्‍जेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जिस किसी भी व्‍यक्ति का अवैध निर्माण या कब्‍जा मौके पर पाया जाएगा उसे ध्‍वस्‍त कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *