चिनहट में यूनानी तिब्बी कांगे्रस यूथ विंग की मीटिंग सम्पन्न


लखनऊ।आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस युथ विंग उत्तर प्रदेश की जनिब से एक मीटिंग बुधवार को जेरे सदारत मो.खालिद की जाक्स टावर के हाई कोर्ट के सामने कमता चिनहट में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट आॅफ यूनानी गवर्मेन्ट आॅफ उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर मो.शिकन्दर हयात सिद्दीकी शामिल हुए । कहा कि किसी भी तंजीम के उद्देश्य और मिशन को उसके लक्ष्य तक पहँुचाना युवाओं की दिलचस्पी पर निर्भर करता है । तंजीमी कार्य को बखूबी जन जन तक पहुचाना युवाओं जोश और लगन पर निर्भर करता है । कहा यह काम बहुत ही बेहतर है कि आज युवा यूनानी डॉक्टरों की टीम जो आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के साथ मिल कर कर रही है।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नफासत अली अंसारी ने कहा कि आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की कार्य से प्रभावित होकर यूनानी युवा डॉक्टर जिस लगन से काम कर रहे है वह बधाई के पात्र है।कहा कि बड़ो के सलाह से जो कार्य किया जाता है उसमें भला होता है और जो लोग उनकी उपदेशों को मानते है वह कामयाब होते है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे खालिद ने कहा कि डिपार्टमेंट आॅफ यूनानी गवर्मेन्ट आॅफ उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर मोहम्मद शिकन्दर हयात सिद्दीकी ने  जिस लगन और मेहनत के साथ यूनानी को बढ़ाने का कार्य किया है। और अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया ,यूनानी चिकित्सा पद्धति की तारीख का रोशन सतम्भ है कहा कि गवर्मेन्ट आॅफ उत्तर प्रदेश की तरफ से बरेली शरीफ में स्थापित होने वाला तिब्बिया कॉलेज आजादी के बाद गवर्मेंट आॅफ उत्तर प्रदेश का पहला कॉलेज है।इसी तरह चौदह संकाय में तकमीलउल तिब्ब कॉलेज लखनऊ और गवर्मेन्ट यूनानी मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद में पीजी कोर्स का बढ़ना डॉ शिकन्दर हयात सिद्दीकी की कामयाब नेतृत्व की बेहतरीन मिसाल है। हमें खुशी है कि कुशल डायरेक्टर शाबित हुए । आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेशिक कार्यालय का भी शुभारम्भ डॉ शिकन्दर हयात प्रो. नफासत अंसारी मो. खालिद व अब्दुल हलीम खान के द्वारा हुआ । डॉ सय्यद अहमद खान डिप्टी डायरेक्टर सीसीआरयूएम का भी स्वागत किया गया।डॉ फुरकान रजा, डॉ सऊद अहमद, डॉ आतिफ मकरानी डॉ मोहम्मद सादिक अंसारी, डॉ काशिफ सिद्दीकी अब्दुल रहीम अब्दुल हकीम आदि मौजूद रहे।आल इंडिया यूनानी तिब्बी काँग्रेस यूथ विंग के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर एजाज अली कादरी द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *