मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के ऐतिहासिक फैसले को लेकर पूरे देश में प्रतिक्रियाएं आ रही है। अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन किया है।वहीं इंसारी ने कहा मोदी के इस फैसले का स्वागत है। उन्होंने कहा देश में बना कानून सब पर एक समान रुप से लागू होना चाहिए।
इसके अलावा इकबाल अंसारी ने कांग्रेस पर देश को बाटने का आरोप लगाते हुए कहा कि 70 सालों से कांग्रेस ने हिन्दू-मुस्लिमों को बाटने की नीति अपनाई। पीएम मोदी ने हिन्दूओं में एक समान कानून लागू किया जो बहुत ही अच्छी बात है।
वहीं साध्वी प्राची का कहना है कि आज ऐतिहासिक दिन है श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार पटेल का सपना आज पूरा हुआ। पूरा भारत आज गौरावान्वित है।इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मोदी सरकार को बधाई।