– ! देर रात बल्दीराय के चक शिवपुर में हुई हत्या। बल्दीराय,सुल्तानपुर।(आरएनएस )पुलिस की लचर हरकत के कारण 14 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई।घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के चक शिवपुर गांव की है । 29 दिन पहले एक लड़की के साथ छेडछाड हुई थी। पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की थी।जिसकी वजह से 24 जुलाई को दोनो पक्ष में लाठी डन्डे चले थे।इस में भी पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाई की थी । सोमवार को भी पीडिता के परिजन व मृतक कार्यवाई के लिए बल्दीराय थाने पर एफआईआर लिखाने के लिए बैठे थे। पुलिस ने एक नही सुनी आखिरकार हत्या हो गयी।