CM योगी की पाठशाला में सुलझा MP-MLA का विवाद, बदले सुर…

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल (MLA Radha Mohan Das Agarwal) और सांसद रवि किशन (MP Ravi KIshan) के बीच कलह सामने आ रही थी. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ की क्लास में गोरखपुर में भाजपा सांसद और विधायक के बीच पिछले दस दिन से चल रही कलह खत्म हो गई. सीएम योगी के साथ सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद सभी के सुर बदल गये. सांसद और विधायक सभी विकास के सुर लगाने लगे. करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक की.

इंसेफ्लाइटिस से मुत्यु दर 95 प्रतिशत कम हो गयी है उसको सीएम साहब ने बताया है. बाढ़ की समस्या के बारे में पूछा साथ ही हमने गडकरी साहब से जो सड़क की मांग की है उसकी जानकारी ली. साथ ही कहा कि आप सब लोग यूनाइटेड रहिए, दस दिन में जो छवि खराब हुई है उसको संभालिये. आपस में सब लोग एक दूसरे के साथ समझदारी के साथ रहिए. विधायक के साथ विवाद पर कहा कि उस पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई है. वहीं गोरखपुर सदर से विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि सीएम के साथ बैठक बहुत अच्छा रहा, लोकतंत्र के लिए हितकर रहा. मुख्यमंत्री ने हर एक विधायक को सुना. अलग अलग सबकी समस्या सुनी. बिजली, जल निकासी की समस्या सुनी. सीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल निकासी की जो समस्या है, उसका समाधान किया जायेगा. विवाद के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ है. लोकतंत्र है सबकी अपनी सोच है. ये विवाद नहीं संवाद था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *