आर्म्ड फोर्सेस वेटेरेंस डे पर रक्षक प्लस शाखा के रूप में किया नामित


लखनऊ।आर्म्ड फोर्सेस वेटेरेंस डे के अवसर पर  सदर बाजार स्थित शाखा को रक्षक प्लस शाखा के रूप में वर्गीकृत किया । पंजाब नैशनल बैंक आजादी के समय से ही भारतीय सेना के साथ जुड़ा हुआ है व देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति सदैव सम्मान प्रकट करता रहा है । ऐसे शहीद सैनिको व सेना की सेवा से सेवानिवृत्त हुये पूर्व सैनिकों को एवं उनके परिवार के सदस्यों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए  प्रदेश की दो शाखाओं में  सदर बाजार लखनऊ, पीआरटीसी आगरा , को रक्षक प्लस शाखा के रूप में नामित किया है ।  सदर बाजार  स्थित बैंक की शाखा को कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय  की सहादत को समर्पित किया गया है । बैंक के मुख्य महाप्रबंधक स्वरूप कुमार साहा ने मुख्य अतिथि कर्नल नेगी के साथ इस नई वर्गीकृत रक्षक प्लस शाखा का उद्घाटन किया ।उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सेनानिवृत्ति के बाद भी सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों के जरिये राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं । इन दिग्गजों का कल्याण हमारे बैंक की प्राथमिकता है और हमेशा रहा है ।महाप्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह शाखा सेवानिवृत्त सैनिकों, सेवाकर्मियों व प्रशिक्षुओं के लिये रक्षक प्लस वेतन,पेंशन खाता, तीन महीनों के निवल वेतन,पेंशन तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, वायु दुर्घटना बीमा, बिना किसी ज्वाइनिंग शुल्क के रूपे क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधायें प्रदान करेगा ।  शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के पिता गोपीचन्द पाण्देय  , एएच किंडर मंडल प्रमुख लखनऊ ( पश्चिम ) व बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार श्रीवास्तव सहायक महाप्रबन्धक ने द्वारा किया गया ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *