राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में दिव्यांगों को जागरूक करने के लिए लगा शिविर ।

सुल्तानपुर:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरुआत से ही जिले भर के अलग-अलग स्थानों पर लोगो को जागरूक करने के लिए एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई सहित परिवाहन महकमा पहुँच रहा है। कही नुक्कड़ सभा तो प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमो के फायदे बताया और दिखाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज एआरटीओ माला बाजपेई की अगुवाई में आरटीओ कार्यालय परिसर में दिव्यांगों के लिए शिविर लगवाया,इस शिविर में दिव्यांगों के वाहन रजिस्ट्रेशन व उनके लाइसेंस बनने सम्बन्धी जानकारी के साथ-साथ परिवाहन निगम की बसों में उनके अधिकार व आरक्षित सीट के बारे बताया गया।

शिविर में एआरटीओ माला प्रशासन बाजपेई खुद ही सभी दिव्यांगों से बात करके उनके अधिकार को समझाते हुए सडक सुरक्षा नियमो को बताया,वहां मौजूद सभी को सड़क सुरक्षा नियमो को बता कर शपथ दिलवाई। एआरटीओ माला बाजपेई ने सड़क सुरक्षा नियमो का पम्पलेट बाटते हुए कोरोना से बचाव हेतु मास्क है जरूरी का पाठ भी पढ़ाया,बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाना, नशे के हालात में गाड़ी ना चलाने आदि सड़क सुरक्षा नियमो की शपथ दिलवाते हुए अपनी बातों खत्म किया,इस आयोजित शिविर में ए आर एम रोडवेज अरविन्द कुमार,यात्री कर अधिकारी आश्वनी उपाध्याय, आर आई लक्ष्मीकांत सहित दर्जनों परिवाहन महकमे के कर्मचारी मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *