मवई थाने में आयोजित हुई शांति कमेटी की बैठक

भेलसर-अयोध्या(आरएनएस ) !धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल मुहब्बत की शिक्षा दी है।उक्त विचार उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने आगामी बकरीद तथा नागपंचमी पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पवित्र त्योहार को मनायें।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और भेड़ की ही कुर्बानी करें बड़े जानवर की कुर्बानी इस बार नही होने दी जायेगी।उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार ईद के पर्व पर नमाज के लिये जो नियम लागू किये गये थे फिहलाल अभी तक वही नियम लागू रहेंगे।यदि सरकार की ओर से जब नई गाइड लाइन जारी होगी तो सभी को अवगत करा दिया जायेगा।उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ते समय कम से कम दो गज की दूरी हर हाल में बनाये रखना है।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने त्याग समर्पण और आस्था के पर्व बकरीद को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें।कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।कहा कि बकरीद तथा नाग पंचमी त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मुझको दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।उन्होंने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क को लगाकर चलने की अपील की।शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।बैठक में मो0 अरबी,मो0 जर्रार खां,ग्राम प्रधान बरौली अकील शेख,हुनहुना  प्रधान कासिफ,मवई प्रधान अब्बास अली,नेवरा प्रधान प्रतिनिधि लियाकत अली खां,शेरपुर प्रधान तेज तिवारी,पूर्व प्रधान सरफराज खां,मुजतबा खां,शुऐब खां,राकेश यादव,उबेद अहमद,शारिक खान,अमानुल्लाह खां,चन्द्रकुमार कौशल,राजेश शर्मा,अंजनी साहू,सुशील यादव,सुहेल अहमद,जावेद अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *