आगामी त्यौहारों व राम जन्म भूमि शिलान्यास के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक

आगामी त्यौहारों व राम जन्म भूमि शिलान्यास के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक–बल्दीराय, सुल्तानपुर।(आरएनएस )आगामी दिनों में मुस्लिम समुदाय की बकरा ईद तो हिन्दू समुदाय के रक्षा बंधन का त्यौहार आ रहा है,और आगे चल कर 5 अगस्त को राम जन्म भूमि का शिलान्यास भी होना है,इन सभी के मद्देनजर पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा आदेश पर थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान ने थाने में पीस कमेटी की बैठक रखी, पीस कमेटी के सदस्यों सहित थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की भी उपस्थिति रही,बैठक के दौरान थानाध्यक्ष हलियापुर ने सभी से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की बात कही,मुस्लिम समुदाय से अपील करी की कुरबानीअपने घरों में ही करे और कुर्बानी बाद कचड़े और खून को मिट्टी में दफन करे, जिससे कही भी प्रकार की अस्वच्छता ना हो,आपसी भाई चारा व गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्यौहार को मनाए, हिन्दू समुदाय के लोगो से शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्षा बन्धन के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग मनाने को कहा,आखिर अंत मे थानाध्यक्ष *मो०अरशद खान* ने कहा कि 5 अगस्त को *आयोध्या में राम जन्मभूमि का शिलान्यास* होना है,थाना क्षेत्र में किसी का प्रकार का कोई भी जुलूस नही निकाला जाएगा,कानून व्यवस्था के मद्देनजर अगर किसी के द्वारा भी ऐसा कोई कार्य किया गया जिससे  शन्ति व्यवस्था भंग हो तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी,लगातार पुलिस अराजकता फैलाने वालो पर नजर बनाए रखे है,किसी प्रकार की कोई अफवाह पर ध्यान मत दे,आपसी भाई चारा बना के रखे, शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *