प्रधानमंत्री ने कहा- हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो तो 21 दिन का समय कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।घर पर रुकने के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा -इस समय एक ही काम करे”घर पर रहें, घर पर रहें और घर पर ही रहें ।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बार बार आगाह किया कि यह बेहद महत्वपूर्ण समय है,हमें लॉकडौन को बेहद गंभीरता से पालन करना होगा।हम अगर न चेते तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा ।
आपको याद रखना है ,घर से बाहर पड़ने वाला एक भी कदम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर पर ला सकता है ।