बहराइच 09 सितम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने रविवार को देर शाम कैम्प कार्यालय पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में सैम्पलिंग, कन्टेनमेन्ट ज़ोन की व्यवस्थाओं, पॉजिटिव मरीज़ों के शत-प्रतिशत सम्पर्कों की जॉच आदि कार्यां की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सैम्पलिंग का दायरा बढ़ावा जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सैम्पलिंग के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहॉ से सैम्पल कलेक्शन की कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घोषित किये गये कन्टेनमेनट ज़ोन में शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की जाय तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पूरी सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय। कन्टेनमेन्ट ज़ोन अन्तर्गत मानक के अनुसार साफ-सफाई, सेनिटाईज़ेशन तथा सैम्पलिंग कलेक्शन का कार्य किया जाय। ज़ोन में रहने वाले व्यक्तियों को जीवनउपयोगी वस्तुओं के लिए कोई असुविधा न हो, इसके भी माकूल बन्दोबस्त किये जायें। ज़ोन के लिए नामित किये गये प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आई.ए.एस., पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अजीत चन्द्रा, अर्बन नोडल डॉ. पी.के. वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।