हरदा जिले में नर्मदा का रौद्र रूप, श्मशान घाट में दिखी मजबूरियों की भावुक तस्वीर

हरदा. हरदा जिले (Harda District) में आसमान से बरस रही आफत की बारिश भले ही थम गई हो, लेकिन बारिश से आमजन को हुई मुसीबत और मजबूरी की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं. नर्मदा (Narmada) किनारे बसा एक गांव है नेमावर. यहां नर्मदा तट पर ही श्मशान घाट है. यहां का एक वीडियो सामने आया है. यहां नर्मदा अपने पूरे उफान पर है. खतरे के आखिरी निशान को भी वह पार कर चुकी है. नर्मदा का पानी चारों ओर तबाही मचा रहा है. नर्मदा के पानी ने श्मशान घाट को चारों ओर से घेर रखा है. पानी से घिरे इसी श्मशान घाट में ग्रामीण दाह संस्कार कर रहे हैं. बारिश और नर्मदा का पानी दोनों ही इस काम में बाधक बन रहे हैं. शव के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करना पड़ रहा है.

हरदा जिले में नर्मदा का रौद्र रूप, श्मशान घाट में दिखी मजबूरियों की भावुक तस्वीर, देखें Video

दूसरा वीडियो नर्मदा के दूसरे किनारे पर बसे हंडिया का है. इस गांव में भी नर्मदा नदी का पानी भर गया है. गांव के गणेश मंदिर में कमर तक पानी भरा हुआ है. ऐसी हालत में भी युवा गणेश जी की पूजा कर रहे हैं. ग्रामीण भगवान गणेश को मनाकर उनसे बारिश बंद कराने और नर्मदा को शांत करने की प्रार्थना कर रहे हैं.

हरदा जिले में नर्मदा का रौद्र रूप, श्मशान घाट में दिखी मजबूरियों की भावुक तस्वीर, देखें Video
हरदा जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे हर गांव की हालत खराब है.
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *