बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. रंगोली ने कुछ दिनों पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया था कि उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी मिली है. अब गुरुवार को ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. इसका कारण था रंगोली चंदेल के अभद्र ट्वीट, जो उन्होंने एक समुदाय और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की बहन फराह खान अली को धमकाने के लिए किए.
रंगोली ने मुरादाबाद में हुए पथराव को लेकर ट्वीट किए थे. इसके बाद उनकी बात का जवाब देते हुए फराह खान अली ने रंगोली को आड़े हाथ ले लिया. असल में रंगोली चंदेल ने सुजैन खान की बहन और संजय खान की बेटी फराह खान अली को लेकर एक भद्दा ट्वीट किया था. जिस कारण ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
फराह खान ने की मुंबई पुलिस से शिकायत
फराह खान अली ने रंगोली चंदेल के ट्वीट की शिकायत करते हुए मुंबई पुलिस और ट्विटर इंडिया को शिकायत कर दी थी. उन्होंने लिखा, ‘मुंबई पुलिस इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक धर्म के लोगों को मारने के लिए उकसा रही है. ट्विटर को भी इसका अकाउंट ब्लॉक कर देना चाहिए क्योंकि यह महिला समाज में धार्मिक जहर घोल रही है.’