लखनऊ।(आरएनएस ) सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सवर्ण गरीब बच्चों को निशुल्क आई आई टी, यूपीएससी, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा व भाषाओं की कोचिंग उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए आरक्षण का आधार जातीय न होकर आर्थिक हो।

उन्होंने यह भी कहा कि एस सी, एस टी एक्ट को समाप्त करने के साथ – साथ सवर्ण आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सवर्ण वर्ग के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। भारतीय संविधान में समानता का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में अंकित है फिर भी सरकार धर्म, जाति व वर्ग के आधार पर भेद भाव करके समाज को बाँट कर राजनीति कर रही है। ये बातें संगठन के राष्टीय संयोजक ठाकुर ओम प्रकाश सिंह ने कहीं और इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष साधु तिवारी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य हर गाँव तक पहुंचने का है। ताकि सवर्णों को अधिक से अधिक न्याय दिलाया जा सके। यह जानकारी सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ वी के मिश्रा द्वारा दी गयी।